पत्रकार-बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन:- नगर पालिका शिवालिक नगर शीघ्र ही क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा पार्कों का निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करने जा रही है । पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज क्षेत्र के विभिन्न पार्को व चौराहों का निरीक्षण स्थानीय सभासदों ,पार्टी कार्यकर्ताओं व नागरिकों के साथ किया । राजीव शर्मा ने कहा इन सभी पार्को के सौंदर्यीकरण सामुदायिक केंद्र फेस- 3 चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य अगले 10 से 15 दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।
राजीव शर्मा ने कहा सभी पार्कों में ओपन जिम , सोलर लाइट, बेंच, झूले के अलावा आकर्षक थीम बेस डेवलपमेंट होगा । उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के अंत तक नगर पालिका क्षेत्र अपने सौंदर्य और स्वच्छता के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाएगा । नगर पालिका अध्यक्ष व उनकी टीम ने
कलस्टर S – 76 , S – 375 , D – 64 , D- 100 , R – 140 , S- 375 , G- 68 , P-21 ,P-217 , N-145 , N-321 , T-19 , S-406 , S-448 के पार्को का निरीक्षण किया व कहा की जल्द ही इन पार्कों का कार्य शुरू करा दिया जाएगा । इस दौरान सभासद पंकज चौहान ,हरिओम चौहान , अजय मलिक ,पवन शर्मा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बिश्नोई , अवधेश राय , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला ,महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अरुण पंडित, साहिब वालिया ,अमित भट्ट ,नवीन भट्ट, अंकुश मलिक ,विशाल ,आर्यन शर्मा ,अनूप रावत, सुमित नेगी, मनीराम
,देवेंद्र चौधरी व अन्य स्थानीय नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।