
संवाददाता- जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम जल सरंक्षण के अंतर्गत कैच दरैन कैंपेन वेयर इट फाल्स वेन इट फाल्स के तहत ब्लाक नूरपुर के ग्राम धमरौला में जल संवाद का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नेहरू युवा क्लब

ताजपुर के सचिव शुभम वालिया ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर द्वारा भारत सरकार की समस्त योजनाओ का प्रचार प्रसार ग्रामीण स्तर पर किया जाता है माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है हम सबके लिये पानी को बचाना बहुत बड़ी चुनौती है हम सबको भविष्य की चिंता करते हुये बरसात के पानी को संग्रहीत

करने की योजनाये बनानी चाहिये साथ ही तालाब नदियो को बचाना चाहिये मुख्य अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कुमार सरोहा ने कहा कि आने वाले समय में पानी की कमी ना हो इसके लिये हमें प्रयास करना होगा कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही पानी खर्च करें साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण करे पर्यावरण की रक्षा करे वहीं युवाओ ने जल सरंक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर पानी बचाने का संदेश दिया सुमित्रा देवी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज धमरौला की प्रधानाचार्या ने भी जल सरंक्षण पर युवाओ को सम्बोधित किया नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।