यज्ञ हवन का शंखनाद कर,योगक्रांति से सुख शांति के लिए आयोजित की बैठक

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) सत्यधाम धर्मशाला, टीचर कॉलोनी धामपुर में पतंजलि योगपीठ के ,भारत स्वाभिमान , युवा भारत,पतंजलि योग समिति ,किसान संगठन, महिला पतंजलि योग समिति सहित पांचो संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में घर-घर योग, हवन यज्ञ नेचुरोपैथी के द्वारा लाभ पहुंचाने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम अध्यक्ष शिवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि

संगठन के मार्गदर्शन में मिलजुलकर विचार गोष्ठी या बैठक करने पर नई चेतना का संचार होता है, जिसका परिणाम कार्य का विस्तार होता है ,विशिष्ट अतिथि पतंजलि के कोषाध्यक्ष राम सिंह, एसके मिश्रा ,ओपी शर्मा रहे योगाचार्य प्रकाश चन्द ने कहा कि हम स्वयं ही अपने सुख-दुख का कारण हैं ,जो हमारे पास में होता है वही हम दूसरों को बांटते हैं और जो हम दूसरों को देते हैं वही हमें वापस मिलता है यदि हमारे पास प्रेम, करुणा, वात्सल्य, प्रसंता ,खुशियां हो तो हम दूसरों को वही बाटेंगे और दूसरों से भी सम्मान पाएंगे, मुख्य अतिथि बीआर पाल जिला प्रभारी ने कमलेश बहन को धामपुर तहसील, महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी का दायित्व दिया , डॉक्टर आरके चौहान को धामपुर योग समिति का प्रभारी नियुक्त किया और परवीन शर्मा को यज्ञ प्रभारी नियुक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार जिले में पतंजलि संगठन का विस्तार है उसी प्रकार का विस्तार प्रत्येक तहसील में भी होना चाहिए संगठन के विस्तार से कार्य में तेजी आएगी शिविर का प्रारंभ यज्ञ हवन से करें, कमलेश देवी ने अपने संबोधन में कहा कि योगासन के साथ-साथ यदि नियमित यज्ञ हवन भी किया जाए तो उसका लाभ कई गुना बढ़ जाता है, भारत स्वाभिमान के संरक्षक गजराज सिंह ने कहा कि योग साधक आसन के साथ साथ प्राणायाम भी करें तो इसका लाभ दोगुना हो जाता है , राजीव रोहिल्ला ने कहा कि हमें पद प्रतिष्ठा के लिए नहीं बल्कि योगधर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करना है ,ओपी शर्मा ने निरोगी काया के लिए हास्य चिकित्सा के बारे में जानकारी दी, राम सिंह ने सबके मिलजुल कर काम करने पर जोर दिया, एडवोकेट एस के मिश्रा ने योग के साथ साथ उचित खानपान अपनाने पर जोर दिया ,परवीन सिंह ने कहा कि घर घर योग , हवन यज्ञ से सुख शांति बढ़ेगी ,उसके उपरांत सभी वक्ताओं ने योगासन, प्राणायाम ,नेचुरोपैथी के प्रचार प्रसार के लिए अपने अपने सुझाव दिए ,दैनिक योग क्लास चलाने पर जोर दिया गया ,अंत में प्रसाद वितरण कर वैदिक मंत्रों द्वारा बैठक का समापन किया गया , विचार गोष्ठी में खूब सिंह ,बलकरन सिंह, सुनीता नंदा, राम सिंह, डॉ आर के सिंह ,डॉक्टर ए के सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेकुशल संचालन गजराज सिंह ने किया ।