संवाददाता-हरिराज सिंह/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
हीमपुर दीपा बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)– थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फैजीपुर खादर के गांव ढोलनपुर के पूरब की ओर रास्ता ही तालाब बना हुआ है। जिसको देखकर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री व जिला पंचायत सदस्य कमल कश्यप ने रास्ते को ठीक कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन भी दिया।आपको बता दें कि यह रास्ता लगभग ढाई– तीन महीने से ऐसे ही तालाब बना हुआ है
क्योंकि गांव के पानी की कोई निकासी नहीं है रास्ते में ही गांव का पानी इकट्ठा हो रहा है यही कारण है कि रास्ता बिल्कुल खराब हो गया है। रास्ते के लगभग 20 मीटर दूरी पर तालाब है लेकिन बीच में यशपाल किसान का खेत है जिस कारण से गांव का पानी तालाब तक नहीं पहुंच पाता है। अब गांव का पानी तालाब तक कैसे पहुंचे यह एक जटिल समस्या है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार ग्राम प्रधान से यह बात कही कि रास्ते को सही करा दें लेकिन उन्होंने आश्वासन देकर ही पीछा छुड़ा लिया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
खराब रास्ता होने के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से सभी ग्रामीण परेशान है। किसानों के ट्रैक्टर ,बैलगाड़ी कीचड़ में फस जाने का खतरा बना रहता है जिससे जान व माल की भी हानि हो सकती है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि रास्ते के किनारों पर नाले का निर्माण किया जाए तो रास्ते में कीचड़ नहीं होगी।और ना ही इस समस्या से जूझना पड़ेगा। यह कीचड़ कई बीमारियों को दावत दे सकता है वैसे भी बहुत सी बीमारियां हमारे चारों ओर मंडरा रही है।जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय मंत्री कमल कश्यप के साथ मंडल अध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र चौहान, श्रवण चौहान प्रमोद चौहान , अरुण चौहान आसाराम सैनी ,खूब सिंह प्रधान राजपाल सिंह, रमेश सैनी, बिसंबर सैनी, डॉक्टर निर्मल सैनी ,सरदार वीर सिंह ,मालक सिंह ,संजीव चौहान रोहिताश सैनी, सतीश सैनी ,सतपाल सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।