बहादराबाद:- बाल बलिदान दिवस का कार्यक्रम 26 दिसम्बर 2021 को भारत माता अभिनंदन संगठन के द्वारा ग्राम बोगला में मनाया गया जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई से आए हुए फिल्म जगत के कलाकार देश भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति करी l जिसमें पूरे विश्व को भारत माता अभिनंदन संगठन के बारे में अवगत कराया भारत माता अभिनंदन संगठन देश हित में एकता की मिसाल कायम करता है तथा जाति धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत को लेकर स्वामी विवेकानंद के पर चिन्हों पर चलते हुए सभी को जोड़ता है भारत माता अभिनंदन संगठन प्रभारी सुनील चौहान ने बताया कि इस दिवस को बाल बलिदान के दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इन 7 दिनों में गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार शहीद हो गया था 26 दिसंबर को देशभक्त के नाम यह दिवस मनाया जाता है जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी के दो बाल शहीद हो गए थे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बाबा हठयोगी जी ने अपने विचार रखें और और देश हित में शहीदों के बलिदान की बात कही जिस में उपस्थित रहे डॉक्टर अखिलेश चौहान, अशोक कुमार, ठाकुर जयपाल चौहान, चौधरी वीरपाल सिंह , रेशु चौहान, नीरज चौहान, राजवीर सिंह तोमर, दिनेश चौहान, ए के सोलंकी, लक्ष्य चौहान, भास्कर चौहान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे