थाना बहादराबाद क्षेत्र। के दौलतपुर गॉव में प्रवेश करने से पहले हो जाये सावधान
PPN बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव मे कभी भी फैल सकती है महामारी दौलतपुर गॉव के मुख्य द्वार से गाँव मे घुसने के चंद कदमो की दूरी पर आपको घेर सकती है यहाँ पर कोई भी महामारी कई वर्षों से यहाँ पर बन्द पड़ी नालियों का पानी सड़क पर बहता नजर आ रहा है आसपास रहने वाले लोगो का यहाँ रहकर जीना दुर्लभ हो गया है इस मुख्य मार्ग पर बहता पानी ना तो। किसी भी जनप्रतिनिधियों को दिखाई दे रहा है और ना ही। किसी भी संबंधित अधिकारी को सभी को किसी बड़े हादसे की इंतजार हो रही है उधर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है यही नही क्षेत्र में पशुओं में खुर पका मुँह पका रोग भी गॉव में अपने पैर पसारे हुए है जिसके
कारण कई किसानों के पशु मौत के घाट उतर चुके है बस इंतजार है तो गॉव में किसी भी बड़ी घटना का है ताकि राजनीतिक रोटी अच्छी तरह से पकाई जा सके सोचने की मुख्य बात है इस जलमग्न तालाब के किनारे पर निवर्तमान ग्राम प्रधान के पूर्वजों का मंदिर भी है मगर कोई जु रेंगती नजर नही आ रही है इस तरह पानी से भरी नालियों का बहता सड़क पर पानी हमारे प्रधानमंत्री जी की योजना स्वछ भारत स्वस्थ भारत का उल्टा गन्दगी से भरपूर दौलतपुर गन्दे पानी से भरी लबालब नाली वाला गॉव दौलतपुर देखने को मिल रहा है अच्छा खासा पलीता लगाया जा रहा है प्रधानमंत्री जी की योजना का ग्रामीणों का आरोप है अनेको बार प्रशासक को इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन इस बाबत संबंधी अधिकारी ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नही है इस बात को लेकर मोहल्ले वालों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है