बिजनौर में बजरंग दल का शौर्य संचलन का भव्य कार्यक्रम

Spread the love

संवाददाता-विक्की जोशी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

बिजनौर परिपाटी न्यूज़। महात्मा विदुर के प्रांगण में बसें जिला बिजनौर में बजरंग दल का शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू समाज के जनजागरण और उन्हें एकजुट करने के उद्देश्य से रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जिला बिजनौर की ओर से नुमाइस ग्राउंड मैदान से शौर्य संचलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बजरंग दल का शौर्य संचलन शहर में कई स्‍थानों पर पुष्‍प वर्षा के

साथ स्‍वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद रहे। मनोज वर्मा (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें शौर्य संचलन में हिस्सा लेने का मौका मिला है और हमारा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का हर कार्यकर्ता राष्ट्र हित में काम करता है। हिंदू युवा शक्ति को समाज के प्रति

संस्कारयुक्त व सकारात्मक भूमिका की ओर प्रेरित करना भी बजरंग दल का मुख्य कार्य है। प्राचीन समय में भी अयोध्या के सभी कार्यक्रमों में संगठन के हर कार्यकर्ता ने अपना खून बहाकर योगदान दिया है, उन्होंने कार सेवको के बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें भी बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद सभी कार्यकर्ताओं ने भी उस कार सेवको संग बलिदान देने का काम किया । हर तरह की स्थितियों से

निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करना भी हमारा उद्देश्य होना चाहिए , इसलिए उन्हें हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता था। आगे उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य संचलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भारत माता की जय, जय श्री राम व हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। साउंड सिस्टम पर बजती धुन के साथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक और कार्यकर्ता हाथों में

भगवा ध्वज थामें पूरे जोश व उत्साह के साथ कदम-कदम बढाते हुए आगे निकलते रहे। संचलन के दौरान लहराती ध्वजाओं से मेरठ अड्डा की ओर जाने वाली सड़क भगवा रंग में रंगी सी नजर आई। शौर्य संचलन नुमाइश-ग्राउंड से लेकर नजीबाबाद बस स्टैंड, घंटाघर, सिविल लाइन, बाबा प्लाजा, शक्ति चौक, जैजी चौक से होते हुए नुमाइश ग्राउंड पर ही समाप्त हुआ l बिजनौर के नुमाइश ग्राउण्ड से प्रारम्भ होने वाले शौर्य संचलन कार्यक्रम मेंकईं प्रखंडों और नगरों के कार्यकर्ताओं ने

हिस्सा लिया । बिजनौर नगर प्रखंड, विदुर कुटी प्रखंड, नजीबाबाद नगर प्रखंड, हल्दौर प्रखंड, मंडावली प्रखंड, हीमपुर दीपा प्रखंड, चांदपुर प्रखंड, मंडावर प्रखंड, नांगल प्रखंड, किरतपुर प्रखंड । कार्यक्रम में जितेंद्र चौधरी प्रांत सह मंत्री, आशीष बालियान जिला संयोजक, डॉ उपेंद्र सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष, आकाश करणवाल प्रखंड संयोजक, आदित्य चौधरी जिला सह संयोजक, अनिल चौधरी जिला मंत्री, मनोज शर्मा जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, संजय चौधरी संयोजक चांदपुर, कैलाश विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, सिंधुराज जिला प्रचार प्रमुख, नीरज जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, शिवम वर्मा जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, डॉक्टर विदित चौधरी जिला सह संपर्क प्रमुख, गौरव शर्मा प्रखण्ड संयोजक , सोमपाल तंवर विदुर कुटी प्रखंड सह मंत्री, विपिन जोशी, आदित्य जोशी, आर्यन जोशी, राहुल उपाध्याय, सत्यम उपाध्याय,संजीव, मुकेश प्रजापति, हिमालय जोशी, निशांत जोशी, अमित तंवर, पोखर सैनी, नितिन सैनी, अजय पाल सैनी,ओमपाल सैनी,नौहार सिंह राजपूत, भोले तंवर, आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।