रिपोर्ट- देवेंद्र धनगर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार।
हरिद्वार पीपीएन। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार चैप्टर सीए एसोसिएशन , हरिद्वार चैप्टर कॉस्ट एकाउंटेंट्स , हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन , टैक्स बार एसोसिएशन रूडकी व् रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन , एसोसिएशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल मनुफक्चरर्स , उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेफर एसोसिएशन , हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सहयोग से भेल स्वर्ण जयंती सभागार में GST पर एक इंटरएक्टिव सत्र, का आयोजन किया गया l
दीपांकर ऐरन-आईआरएस, आयुक्त सीजीएसटी देहरादून सत्र में मुख्य अतिथि थे।
सत्र की मेजबानी अजय जैन एस एम् ए यु हरिद्वार ग्रामीण उपाध्यक्ष ने की। हरेंद्र गर्ग-अध्यक्ष और राज अरोड़ा महासचिव एसएमएयू ने इस अवसर पर अतिथियों और सभी एसोसिएशन को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और एसएमएयू के कामकाज और वर्तमान परियोजनाओं के विवरण का संक्षिप्त परिचय दिया।
अधिवक्ता ललित सचदेवा ने सभी संघों और उद्योगों की ओर से जीएसटी से संबंधित मुद्दों और समस्याओं को प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया।
आयुक्त सीजीएसटी और उनकी टीम एन.के.शुक्ल-सहायक आयुक्त हरिद्वार, ए.एस.रावत सहायक आयुक्त रुड़की ने सभी बिंदुओं का अध्ययन किया और उचित प्रतिक्रिया प्रदान की और कुछ बिंदुओं पर विभाग को प्रतिनिधित्व साझा करने के लिए निर्देशित किया।
दीपांकर ऐरन ने सत्र को संबोधित किया और जीएसटी में जल्द ही होने वाले संशोधनों के बारे में बात की l महाप्रबंधक उद्योग सुविधा केंद्र श्रीमती पल्लवी गुप्ता जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए वर्तमान में एसोसिएशन द्वारा विभागों के साथ लगातार हो रहे सत्रों की प्रशंसा की व् विभागों व् उद्योगों में परस्पर तालमेल की बात की
सत्र का समापन कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र कुमार त्यागी द्वारा सत्र में उपस्थित सभी को धन्यवाद् कर हुआ।
सत्र में जगदीश लाल पाहवा , अनिल शर्मा , लोकेश लोहिआ ,सुमीत अग्रवाल , रणजीत टिबरेवाल, अधिवक्ता ज्योति राज , तरुण राज , रवि प्रकाश ,विनीत धीमान व् अन्य ८० लगभग उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया l