सैनिकों के आकस्मिक निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शोक श्रद्धांजलि दी गई तथा कैंडल मार्च निकाला गया इस अवसर पर …..

Spread the love

पत्रकार-बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार पीपीएन:-आज विधानसभा रानीपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मारे गए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं अन्य सैनिकों के आकस्मिक निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शोक श्रद्धांजलि दी गई तथा कैंडल मार्च निकाला गया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा सीडीएस जनरल बिपिन रावत के राष्ट्रहित के

ऐतिहासिक निर्णय को देश हमेशा याद रखेगा जनरल बिपिन रावत जी के रूप में हमने सिर्फ उत्तराखंडी लाल को ही नहीं खोया बल्कि देश का अनमोल रतन खो दिया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती इस दुर्घटना में सैनिकों का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात है

उनका सेवाकाल सदैव देशवासियों की स्मृति में रहकर प्रेरणा देता रहेगा विनम्र श्रद्धांजलि देने के बाद शिवालिक नगर मंडल के सुभाष नगर बहादराबाद मंडल के ग्राम रावली महदूद एवं ज्वालापुर चौक बाजार मंडल में मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया इसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बहादराबाद नागेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष शिवालिक नगर अमरीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष चौक बाजार रानीपुर आशुतोष चक्रपाणि, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, जिला मंत्री भाजपा अनामिका शर्मा,महामंत्री राधेश्याम पाल, चमन चौहान

,आलोक चौहान ,प्रिंस लोहट, तरुण कुमार, पवनदीप, सभासद अशोक मेहता, विपिन चौहान,गरिमा सिंह, सिंह पाल सैनी, अजय मलिक, सतवीर चौधरी, सचिन शर्मा, अशोक चौहान राधेश्याम कुशवाहा, राजीव शर्मा ,कुलवंत चड्ढा ,आरके ममगई ,मनु रावत, गौरव पुंडीर, शीतल पुंडीर ,रितु ठाकुर, सौरभ ठाकुर, रोबिन सिंह ,इंद्रपाल शर्मा, बृजेश शर्मा ,इंदर राज दुग्गल, सुभाष धीमान, लक्ष्मी नेगी, दीपक नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे भवदीय

Leave a Comment