हरिद्वार: हमारा रोजगार छीन लिया ऊपर सरकार हम पर टैक्स लगा रही है हरिद्वार परिवहन श्रमिक

Spread the love

विक्रमजीत सिंह

हरिद्वार पीपीएन:–कोविड-19 के चलते हुए हमारा रोजगार बंद हो गया था सरकार से भी हमें किसी तरह की हल नहीं मिली ऊपर से हमारे ऊपर तरह तरह के टैक्स लगाए गए ना तो हमारे बच्चों की स्कूल की फीस माफी नाही बिजली बिल माफ हुआ लेकिन अब जब करो ना में कुछ सुधार हो रहा है तब भी सरकार हमारे रोजगार खोलने के लिए हमको इजाजत नहीं दे रही है और हमको हमसे कई तरह के टैक्स वसूले जा रहे हैं हम लोग काफी जगह पर अपनी मदद के लिए गुहार लगा चुके हैं और कहीं से भी हमारी सुनवाई नहीं होगी धरने पर बैठे हुए लोगों का कहना है कि हम लोग देहरादून तक हरिद्वार से देहरादून का सफर पैदल तय कर चुके हैं ताकि सरकार को हम पर तरस आ जाए और हमारी कुछ सहायता करने की सरकार सोचे लेकिन सरकार की तरफ से इस तरह से कोई भी मैसेज नहीं आया उल्टा हमारी परी टैक्स लगाए जा रहे हैं और हमें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है हम लोग तो तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी रात दिन हम लोग यहीं बैठे रहेंगे खाना पीना सब कुछ नहीं करेंगे धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे:-इकबाल सिंह, चंद्रकांत शर्मा, हरीश भटोला, सुनील जयेशनाम, कालीचरण, गुरुचरण, राधेश्याम भूवगोस्वामी, शीशपाल राणा, विनोद, संजय शर्मा, धर्मपाल, मनोज कुमार, विनीत गुप्ता, सुभाष गोस्वामी, विनीत गुप्ता, अर्पित कुमार, दीपक, अभिषेक आहलूवालिया, हरिओम कौशिक, सुदेश, सनी आदि।