![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/06/Screenshot_20210617-165943_Gallery-73.jpg)
संवाददाता-सूरज गुर्जर/परिपाटी न्यूज मीडिया
सहारनपुर पीपीएन। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचकर मात्र 24 घंटे के अंदर रेलवे कर्मचारी के साथ हुई लूट का खुलासा करने में सफलता
हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व नगदी बरामद कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाईन सभागार
में पत्रकारों को बताया कि बीती शाम रेलवे के लोको पायलट सुनील कुमार
पुत्र रूपराम निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार कल सुबह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। उसी समय ओजपुरा में दो बदमाशों ने बाइक गिराकर उसका मोबाइल व जेब में रखी 1500 रूपए की नगदी लूट ली थी तथा बाइक भी ले जाने का प्रयास किया था। वादी सुनील कुमार की सूचना पर पुलिस ने दो
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया था।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210628-WA0017.jpg)
सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने
घटनास्थल के आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाकर
अपराधियों की शिनाख्त के प्रयास किए थे तथा सुनसान स्थलों पर भी संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग शुरू की थी। इसके परिणामस्वरूप रात्रि चैकिंग के दौरान दो बदमाशों प्रेमसिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार व सुरेंद्र शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी न्यू रूपविहार कालोनी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से रेलवे कर्मचारी से लूटा गया मोबाइल, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त बाइक
बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।