संवाददाता परमेंद्र नारायण
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़ )धनौरी पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 20 ग्राम स्मैक भी बरामद की हैं।पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक युवक तेलीवाला गांव के पास स्मैक बेचने की फिराक में हैं।मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तेलीवाला गांव के पास औरंगाबाद रोड से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और चौकी में लाकर पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम शमशेर पुत्र जाहिद निवासी बुड़ाहेंडी थाना पथरी बताया।जो लंढोरा निवासी मुस्तकीम से स्मैक खरीदकर तेलीवाला में बेचने के लिए लाया था।आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।थानाध्यक्ष जगमोहन ने बताया की आरोपी युवक शमशेर पुत्र जाहिद निवासी बुड़ाहेड़ी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उनकी गतिविधियों से पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।