हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ परमेंद्र नारायण जिला क्राइम रिपोर्टर
लक्सर। लक्सर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी गांव में मंगल दल की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने काफी दिनों से अवैध कब्जा कर रखा था। जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार इसकी पूर्व में शिकायत भी की थी। लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन इस बार फिर ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम से शिकायत की जिस पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया और मामले की जांच कराई मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पटवारी कानून गो को जमीन की पैमाइश को लेकर आदेश पारित किए।आदेश मिलने के बाद जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था उनकी खड़ी फसल पर सरकार द्वारा बुलडोजर चला दिया गया।और जिन लोगों ने मंगल दल की जमीन पर कूड़ा कचरा जमा कर रखा था उसको भी प्रशासन की निगरानी में साफ कर दिया गया है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमने काफी दिनों से इस बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। कि जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है तहसीलदार लक्सर की निगरानी में अवैध कब्जे को हटा दिया है और मैदान साफ कर दे गया है गांव वालों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है।