रिपोर्ट – देवेंद्र जोहरी/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया ऋषिकेश
ऋषिकेश पीपीएन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि शासन व प्रशासन का अमानवीय चेहरा नज़र आया शासन प्रशासन द्वारा कोरोना काल के चलते चन्द्रभागा नदी में रहने वाले गरीब झुग्गी झोपड़ी वालों को उजाड़ने का काम किया ।श्रीी रमोला ने कहा कि जहां सरकार को आज ग़रीबों को मदद पहुँचाने का काम करना था वहीं दूसरी ओर निरंकुश प्रशासन ने अमानवीयता का परिचय दिया जोकि निन्दनीय है कोरोना ने वैसे ही लोगे के रोज़गार को छान लिया लोगों को रोज़ी रोटी तक के लाले पड़े हैं परन्तु सरकार मदद करने की बजाय उनसे छत छीनने का काम कर रही है मैंने मौके पर पहुँचे अधिकारियों से कहा कि ये अब कहाँ जायेंगे इनकी रहने व खाने की क्या व्यवस्था है परन्तु किसी के पास कोई संतुष्ठात्मक जवाब नहीं था ।
श्रीी रमोला ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बेघर हुआ लोगों की व्यवस्था नहीं की तो मैं आंदोलन करूँगा जिसका समस्त ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । मौक़े पर नायब तहसीलदार , सिंचाई विभाग के एसडीओ अनुभव नौटियाल, नगर निगम एसएनए विनोद लाल, कोतवाल शिशुपाल नेगी, पार्षद रूपा देवी, पार्षद गौरव , पार्षद चेतन चौहान, देवदत्त शर्मा सहित भारी संख्या में बेघर हुए लोगों सहित प्रशासन के लोग मौजूद थे।