ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर निर्माण कार्यों से प्रभावित खेती, भवन, आवागमन के रास्ते, डंपिंग जोन इत्यादि की समीक्षा की।…

Spread the love


पीपीएन /सौरभ कुमार /नई टिहरी/15 जून 2021ः-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर निर्माण कार्यों से प्रभावित खेती, भवन, आवागमन के रास्ते, डंपिंग जोन इत्यादि की समीक्षा की।

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर चम्बा- नागणी के मध्य डंपिंग जोन किलोमीटर -56 जिसकी चौड़ाई 300 मीटर गहराई 100 मीटर है, के नीचे बनी वायर क्रेट क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण डंपिंग जोन का मलवा ग्राम सांवली एवं हंसवाण गाव के काश्तकारों के खेतों में पहुंच रहा है। इसके साथ ही डंपिंग जोन के ऊपर मुख्य मार्ग पर क्रॉस ड्रेनेज भी नहीं बनाया गया है जिससे बरसात में पानी का मलवा डंपिंग जोन में आने की प्रबल संभावना बनी हुई है। जिसपर जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को डंपिंग जोन के नीचे शतिग्रस्त वायर क्रेट को ठीक करवाने के निर्देश दिए है।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-94 के किलोमीटर 59 से 65 के मध्य चम्बा टनल के धरासू मोड की ओर ग्राम गुलडी में स्थित क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग, ग्राम गुलडी निवासी सोनवीर सजवाण के मकान के आगे का क्षतिग्रस्त पुश्ते को मानसून आगमन से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश बीआरओ के अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी ने ग्राम हड़म मल्ला में डंपिंग जोन से गांव को जाने वाला रास्ता अब तक नही बनाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए रास्ता बनाये जाने को लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही रास्ते पर सुरक्षा दीवार/पुश्ते लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि रास्ते के ऊपर के खेतों के धंसाव नहो सके।

हड़म तल्ला में डंपिंग जोन की सुरक्षा दीवार न होने से मालवा गांव के खेतों पहुंचने से प्रभावित कृषि भूमि से प्राथमिकता के आधार पर मालवा हटाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने डंपिंग जोन की सुरक्षा दीवार व डंपिंग जोन से होते हुए पानी की निकासी हेतु नारदाना का निर्माण करने के भी निर्देश बीआरओ के अधिकारियों को दिए है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी-69 के मध्ये जमडोर नामें तोक के ग्राम मुडियागांव में सड़क निर्माण कार्य से ब्रेस्ट वाल के ऊपर अत्यधिक भू-धंसाव से पांच परिवारों के आवासीय भवनों पर खतरा बना हुआ है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बीआर को अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-धंसाव की जगह पर दीवार लगाए जाने के साथ-साथ खतरे की जद में आ रहे पांचों परिवारों के भवन अधिग्रण संबंधी रिपोर्ट संबंधित मंत्रालय को भेजे जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने एनएच-94 के किमी 70 के अंतर्गत दिखोलगांव में रणवीर सिंह के मकान के किनारे हो रहे भूमि धंसाव को रोकने के लिए तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने एनएच-94 के निर्माण कार्यो के दौरान ग्राम जौलंगी में बनाये गए डंपिंग जोनों से प्रभावित 2 आम रास्तों, 2 पेयजल लाईन व 01 निर्माणाधीन पुलिया के पुनर्निमाण के साथ ही डंपिंग जोन पर सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए है।

इसके अलावा रत्नोगाड में सिंचाई नहर, नाप भूमि व रास्ते का निर्माण, बिडकोट में पक्के रास्ते को सीढ़ीदार रास्ते मे बदलने व निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर पानी का छिड़काव निरंतर किये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम रविन्द्र जवाण्ठा, बीआरओ के अधिकारी समीर मदान, दिनेश कुमार व तहसीलदार टिहरी उपास्थित थे।

Leave a Comment