संवाददाता- दीपक भार्गव/परिपाटी न्यूज मीडिया
गंज,बिजनौर पीपीएन। पंचायत ने पंचायत प्रधान पद सहित अन्य सभी पदों का चुनाव भी चुनाव आयोग द्वारा जारी है। द्वितीय चरण दिनांक 19 अप्रैल 2021 को संपन्न हुआ जिसके परिणाम स्वरुप मई माह की 2 तारीख को परिणाम घोषित हुआ और ग्राम प्रधान सहित अलग-अलग वार्डओ से वार्ड मेंबर व बीडीसी सदस्यों का चयन जनता द्वारा किया गया। किंतु विडंबना यह हुई कि पंचायत के वार्ड नंबर 14 से उस समय कोई भी मेंबर प्रत्याशी तैयार नहीं हुआ किंतु आवश्यक होने के कारण वार्ड में कोई वार्ड मेंबर न होने की वजह से ग्राम पंचायत के इस वार्ड में आज दिनांक 12 जून 2021 को वार्ड नंबर 14 से 2 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एक तो स्वयं ग्राम प्रधान पति सरफराज
वह दूसरी ओर अल्ताफ अहमद का आमना सामना है। वही कुछ सूत्रों की माने तो टक्कर बहुत ही कांटे की हो सकती है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे के समान क्षमता वाला अपने आपको बता रहे हैं। किंतु उसका भी फैसला बहुत जल्द वार्ड के निवासी मत देकर कर देंगे और यदि आपको वार्ड में कुल मतों की संख्या बताएं तो वार्ड 14 में कुल मतों की संख्या 205 बताई जा रही है। वही आज तैनात कर्मचारी ने बताया कि अभी 11:00 बजे तक कुल 84 वोट पड़े हैं।