संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर,बिजनौर पीपीएन। एसडीएम और तहसीलदार चांदपुर की अगुवायी में अतिक्रमण हटाओं अभियान का आगाज आज शाम साढ़े तीन बजे से तहसील के पास से हो चुका है।
चांदपुर नगर पालिका ने दो दिन पूर्व सार्वजनिक सूचना के माध्यम से व्यापारियों द्वारा नगर में किये गये जिनमें अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को तुरन्त हटाने के आदेश दिये और साथ ही कहा गया था। कि 10 जून से अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत की जद में जो भी सम्पत्ति आयेगी उसे हटाकर मार्ग साफ कर दिया जांयेगा।लिहाजा पालिका प्रशासन ने अपने तयशुदा निर्णय के अनुसार एसडीएम कुं॰ धीरेन्द्र मौर्य, तहसीलदार सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सुचित ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान का आगाज तहसील के पास शुभकामना होटल से करते हुए होटल स्वामी रायबहादुर आर्य को अतिक्रमण की कथित जद में आ रही टीन शेड़ को एक घंटे में हटाने का फरमान जारी हुआ ही था, कि आर्य जी ने मिस्त्री बुलवाकर टीन शेड़ खुलवाना शुरू कर दिया। यहां के बाद तहसील तिराहे के पास सडक पर खड़े फलों /चाट के हस्त ठेले आनन-फानन में गरीब व्यवसायियों ने पीछे हटा लिये सड़क पर कुट्टी काटने की लगी मशीनों को मालिकों द्वारा हटा लिया गया। सडक किनारे लगे फ्लैक्सी बोर्डों को जेसीबी से हटाकर पालिका अपने साथ ले गई।
इस दौरान कुछ लोगों ने तहसील के पास उपशिक्षा खण्ड कार्यालय के बाहर सडक पर अतिक्रमण की जद में आ रहे लकड़ी के खोखों को ग्राम प्रधान के इशारे पर पक्षपात पूर्ण रवैये के चलते प्रशासन ने वहीं छोड दिया। लेकिन देवी मन्दिर के बाहर फूल विक्रेता महिला द्वारा वर्षा व धूप से बचने के लिए लगायें प्लास्टिक के त्रिपाल को जेसीबी की सहायता से तहस नहस कर दिया गया।
एक प्रश्न के उत्तर में एसडीएम चांदपुर ने कहा कि हल्दौर चौराहे का काम सम्पन्न होने के उपरान्त रोडवेज तक का अतिक्रमण आज शाम तक हटवाना है, साथ अतिक्रमणकारियों को मीडिया के माध्यम से एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि हटाये गये अतिक्रमण की जगह पर दौबारा अतिक्रमण देखने को मिला। तो कानूनी कार्यवाही को अतिक्रमणकारी तैयार रहे।
अतिक्रमण हटाओं अभियान में लोगों ने सौतेले व्यवहार का आरोप लगते हुए कहा कि स्याऊ के ग्राम प्रधान अमित कुमार का मकान तहसील पेट्रौल पम्प के पास है और अतिक्रमण की महा जद में है। जिसका पीडब्लूडी की जमीन पर पूरा चबूतरा है। लोगों का कहना था। कि अतिक्रमण को शुगर मिल स्याऊ वाले तिराहे से प्रशासन को चलाना चाहिए था।
उधर व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगराध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल का प्रशासन से प्रश्न है कि “अतिक्रमण हटाओं अभियान बृहस्पतिवार को प्रशासन क्यूं चलता है”? उधर व्यापारियों का यह भी कहना है कि आगर शासन- प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान में पक्षपात या व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न होता है। तो व्यापारी इसके खिलाफ आन्दोलन का रास्ता अपनायेगें।