दर्ज किये गये मुक़दमों से हम घबराने वाले नहीं हैं ज़रूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष का घेराव करेंगे : रमोला

Spread the love

राजवीर सिंह तोमर / परिपाटी न्यूज़ मीडिया ऋषिकेश

ऋषिकेश पीपीएन। नेपालीी फार्म, श्यामपुर में चल रहे, टोोल प्लाजा केेे विरोध में ग्रामीण से रहे धरना, ध्अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के निरस्तीकरण के आदेश की कॉपी माँगने रहे, सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोगों पर मुक़दमा दर्ज करना यह दर्शाता है कि ये सरकार हिटलर के रूप में कार्य कर रही है ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड अस्पताल के उद्घाटन में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा करते हैं उनपर कोई कार्यावाही नहीं होती विधानसभा अध्यक्ष चार साल बेमिसाल के नाम पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगाकर बिना मास्क के मंच पर रहते हैं उनपर कोई मुक़दमा नहीं होता परन्तु अगर विपक्ष या अन्य आम आदमी अकेले स्कूटर पर मास्क ना पहने तो उस पर मुक़दमा दर्ज किया जाता है या जुर्माना वसूल किया जाता है यह तानाशाही रूप कार्य कर रही सरकार को जल्द प्रदेश से उखाड़ फेंका जायेगा साथ ही जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष पर गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया जायेगा क्योंकि कोविड काल में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर सैकड़ों लोगों को इकठ्ठा कर मीटिंग की व वहाँ पर कोविड नियमों का उल्लंघन किया जिससे पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में कोविड का प्रकोप बढ़ा और कई लोगों की मृत्यु हुई जिसके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ज़िम्मेदार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल है ।
रमोला ने कहा आज दर्ज किये गये मुक़दमों से हम घबराने वाले नहीं हैं ज़रूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष को प्रत्यक्ष रूप से घेरने का काम किया जायेगा और ऋषिकेश को कोविड में धकेलने के लिये जवाब माँगा जायेगा ।

Leave a Comment