![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210313-WA0000-28.jpg)
संवाददाता-अखिलेश तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया
पीलीभीत पीपीएन। हमेशा से ही यह परिवार चर्चा का विषय में बना रहता आया है सांसद श्री वरुण गांधी से पूर्व में आदरणीय माता जी श्रीमती मेनका संजय गांधी जी ने भी पीलीभीत वासियों के लिए मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हमारे युवा हृदय सम्राट श्री वरुण गांधी जी सांसद पीलीभीत भी गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा ही अग्रणी रहते हैं माननीय सांसद जी ने पिछले वर्ष लॉकडाउन 2020 मैं सांसद रसोई जिले में 18 जगह निशुल्क चलवाई जिससे कि अस्पताल में आने वाले गरीब मरीज एवं के तीमारदारों को भोजन मिलता रहे तथा शहर में रहने वाले गरीब बस्ती एवं रिक्शा चालक रेहड़ी वाले जिनका कामकाज पिछले लोग डाउन में समूचा काम-धाम ठप हो गया था इन सभी को निशुल्क भोजन वितरित करने के लिए 2000000 से भी अधिक पैकेट ओं का रोजाना निशुल्क वितरण जिले भर में करवाया उसी तरह इस बार ऑक्सीजन सिलेंडर की पीलीभीत जिले में जब कमी महसूस हुई तो जिले भर के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तब माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी ने पीलीभीत को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया और सांसद जी ने पिछली बार सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराएं जिनको जिलाधिकारी एवं CMO गांधी स्टेडियम में सुपुत्र करवाएं उसी तरह सांसद जी गांधी स्टेडियम में अपने निजी खर्च से ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सर्जिकल सामग्री उपलब्ध कराने जा रहे हैं अब आप सभी बताइए क्या ऐसा सांसद हमारे शहर की शान नहीं है क्या जो लोग कहते हैं कि बाहरी सांसद है जो पीलीभीत की जनता अब समझ चुकी होगी कि बाहर के सांसद होने के बावजूद भी उन्होंने पीलीभीत की जनता का कितना ध्यान रखा क्या जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि अपने निजी खर्च से इस मुहिम को शुरू करने में आगे आया पहल करने में हमारे माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी हमेशा हे पीलीभीत की जनता का ध्यान रखते हुए आगे रहते हैं क्या ऐसे सांसद पर हम सभी को गर्व नहीं होना चाहिए सांसद जी हमेशा पीलीभीत की भलाई के बारे में ही सोचते है