रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आजादी 76 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद हर्षवर्धन रावत (पिंटू भाई) प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स तथा एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा गंगानगर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में विभाग से प्राप्त विभिन्न पदाधिकारी उच्च अधिकारियों के संदेशों का वाचन किया गया अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि हर्षवर्धन शर्मा ने
कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमारे लिए गौरव का प्रतीक है अपने देश की आन बान शान पर मिटने वाले हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को आजाद कराया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि देश के अंदर विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें संकल्प लेना है हमें किसी भी बात से बचते हुए मात्र एक राष्ट्रवाद की भावना अपने अंदर रखनी चाहिए सभी युवाओं को इन राष्ट्रीय पर्व पर यह संकल्प लेना चाहिए और उसका अनुसरण
करना चाहिए । इस अवसर पर पेड़ बाबा के नाम से विख्यात डॉ सी एन मिश्रा ,नेहा गुप्ता, ललित मोहन जोशी, विजयपाल सिंह, सुरेश चंद्र बलोदी ,पंकज कुमार सती, हरेंद्र सिंह राणा, मोनिका रौतेला, मेजर सुशील रावत, फर्स्ट अफसर ज्योति किरण लोहानी, मोहम्मद मुदस्सिर, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता,सुशील सैनी , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल,विनोद सिंह पंवार, मनोज कुमार शर्मा, बलबीर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा है।