थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में दुकानों पर चाईनीज मांजा बेचने वालों के विरुद्ध किया मुकदमा

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) ऋषिकेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश व पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में थाना हाजा से पुलिस टीम गठित में नियुक्त उ0नि0 मनवर नेगी व गौरा चीता में नियुक्त कर्म0गणों द्वारा थाना क्षेत्र में दुकानों में चैकिंग के दौरान *भोगपुर बाजार में करमचन्द्र पुत्र कालीराम निवासी बागी भोगपुर रानीपोखरी जनपद देहरादून की दुकान लक्ष्मी कंगन स्टोर* पर चैकिंग की गयी तो दुकान के अन्दर 11 चकरी चाईनीज मांझे व 5 रील बरामद

हुई, दुकानदारों को पूर्व में भी मौखिक रुप से चाईनीज मांझा बेचने के लिये मना करने पर भी उक्त दुकानदार के द्वारा चाईनीन मांझा की बिक्री की जा रही है चाईनीज मांझे से पतंग उडाने से किसी मानव जीवन स्वास्थ्य या सुरक्षा को संकट उत्पन्न हो सकता है,जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिंह, रानीपोखरी के सुपुर्द की गयी, आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। विवरण दुकान, लक्ष्मी कंगन स्टोर भोगपुर रानीपोखरी देहरादून, विवरण

अभियुक्त, करमचन्द्र पुत्र कालीराम निवासी बागी भोगपुर रानीपोखरी जनपद देहरादून पुलिस टीम, उ0नि0 मनवर सिंह नेगी, हे0का0 368 तारावती, म0का0 1281 अंजना, उक्त व्यक्ति करमचन्द्र उपरोक्त की दुकान से मौके पर 11 चकरी चाईनीज मांझे व 5 रील मिलने पर कब्जे पुलिस लेकर करमचन्द्र के विरुद्ध थाना हाजा पर हाजा पर मु0अ0सं0 06/2025 धारा 223(ख) BNS पंजीकृत किया गया ।