हरिद्वार पीपीएन। हरिद्वार के जिला अस्पताल व मेला अस्पताल में कोरोना मरीजों की तबियत पूछने गये, तो वहाँ चिकित्सा प्रमुख अधीक्षक व अतिरिक्त प्रभार मेला कोविड चिकित्सालय के डॉ राजेश गुप्ता से सम्पर्क हुआ, डॉ गुप्ता खुद मरीजो के परिवारों को कोरोना से संक्रमित/ असंक्रमित रिपोर्ट दे रहे थे । आपको बता दें कि डॉ गुप्ता एवं उनका समस्त स्टाफ संक्रमित लोगों की जान बचाने में पूरे जोरों से लगे थे। उन्होंने रात और दिन एक कर रखा था। उनका व्यवहार मरीजों के परिवारजनों के साथ ऐसा था जैसे कोई परिवार का सदस्य ही उनसे बात कर रहा हो। अस्पताल में आक्सीजन स्लेंडर और दवाइया आई, जिन्हें ईमानदारी के साथ मरीजों तक ले जाया जा रहा था, जहाँ एक ओर बाजारो में हल्ला यह है कि डॉक्टरों द्वारा लूट मार हो रही है, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर गुप्ता अपनी ड्यूटी ईमानदारी से एक सैनिक के रूप में निभा रहे है। गर्व है श्री गुप्ता जैसे डॉक्टरों पर जो ईमानदारी से सेवा कर इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की जान बचाकर देवतुल्य कार्य कर रहे है, डॉ राजेश गुप्ता जी व पूरी टीम को हृदय से नमन।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210518-WA0103-576x1024.jpg)
देवेंद्र जोहरी
राष्ट्रीय मुख्य संवाददाता
परिपाटी न्यूज़ मीडिया