रानी पोखरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे दस हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Spread the love

रानी पोखरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे दस हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) अभियुक्त द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान मे चोरी की घटना को दिया था अंजाम, पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर फरार/ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 से किया गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश व  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-1 व  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के निर्देशन मे दिनांक 06/07/2024 को वादी सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी की ज्वैलर्स की दुकान से अभियुक्तगणों द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने चांदी की ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी होने पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 39/24, धारा 305 ए/341(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था। पूर्व में उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त अभियोग में 01 ईनामी अभियुक्त फरार चल रहा था।

ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण व फरार चल रहे इनामी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों द्वारा थाना रानीपोखरी व एस0ओ0जी0 देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो व मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की पूर्व मे दिनांक 05/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने पर चारों व्यक्तियो मे से 02 अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से भाग गये थे, उक्त पकडे गये 02 अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से दिनांक 05.09.2024 को चैकिंग के दौरान फरार वांछित/इनामी अभियुक्त में से एक अभियुक्त को *दिनांक 25-09-24 को उक्त घटना में फरार चल रहे 5000/- रुपए के वांछित/ईनामी अभियुक्त चपेटा पुत्र छोटे लाल निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था तथा दिनांक 23.12.2024 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित फरार चल रहे 10,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को सन्तोष नगर जिला गौतमबुद्ध नगर उ0 प्र0 से गिरफ्तार किया गया।नाम पता गिरफ्तार ईनामीअभियुक्त, बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह उर्फ बिहारी पासवान उर्फ श्याम बिहारी, उर्फ बिहारी सोनकर पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, बरादमगी 5310/- रूपये नगद । आपराधिक इतिहास – मु0अ0सं0 476/16 थाना खुटार जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, मु0अ0सं0 20/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 , मु0अ0सं 0 47/19 थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, मु0अ0सं0 186/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्रo -मु0अ0सं0 217/19 धारा 382/411/458 भादवि थाना रोजा जिला, मु0अ0सं0 218/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, मु0अ0सं0 396/19 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, मु0अ0सं0 329/20 थाना लाईन बाजार जौनपुर उत्तर प्रदेश, मु0अ0सं0 02/23 थाना बक्सा जौनपुर उत्तर प्रदेश , मु0अ0सं0 26/23 थाना शंकर गढ यमुना नगर कमीशनरनेट प्रयागराज, मु0अ0सं0 217/23 थाना भलुअनी जिला देवरिया ।, मु0अ0सं0 20/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, मु0अ0सं0 39/24 धारा 305, ए/341 (4)/3(5) /317(2) बी0एन0एस0 थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून। पुलिस टीम थाना रानीपोखरी , थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी, उ0नि0 विक्रम नेगी, का0 835 नरेन्द्र सिंह, का0 1685 विजय राणा, का0 563 मनोज सुन्दरियाल, एस0ओ0जी0 टीम, निरी0 शंकर सिंह बिष्ट (एसओजी प्रभारी), उ0नि0 आदित्य सैनी, हे0का0 243 विशाल शर्मा, हे0का0 किरन, का0 1185 नवनीत, का0 आशीष शर्मा, -्अभियुक्त बहुत शातिर प्रवृति का व्यक्ति है बार-बार अपना नाम व हुलिया बदल लेता है कभी सरनेम बदलता है तो कभी नाम के आगे कुछ जोड देता है कभी अन्य नाम से पहचान छिपाकर काम कर बाद में वहां पर घटना को अंजाम देता है।