पीपीएन /सौरभ कुमार /नई टिहरी::- भारत मौसम विज्ञान विभाग/राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान/चेतावनी के अनुसार 19 और 20 मई को आंधी और तेज बारिश की चेतावनी के दृष्तिगत जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने समस्त उप-जिलाधिकारियो को अलर्ट मोड़ पर बने रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने सड़कें बाधित होने की स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए पर्याप्त व्यवस्था/आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए है। साथ ही, स्थानीय निकायों, राजस्व उपनिरीक्षको, चौकीदारों, मुनादी आदि के माध्यम से जनता को सतर्क रहने के लिए सामान्य सलाह जारी करने के भी निर्देश दिए है।