25 गांव में वात्सल्य वाटिका की ओर से 25 संस्कार सालों का शुभारंभ किया जाएगा
रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद सेवा का अनुपम प्रकल्प है जिसमें उत्तर पूर्व असम ,अरुणाचल प्रदेश के बच्चे निशुल्क रूप से रहकर अध्ययन करते हैं वात्सल्य वाटिका में छात्रावास, विद्यालय ,चिकित्सालय वाचनालय ,अग्नि वीर प्रशिक्षण केंद्र, खेल मैदान ,गौशाला आदि का सफल संचालन किया जाता है वात्सल्य वाटिका के 25 वर्ष पूरे हो गए रजत जयंती के अवसर पर बहादराबाद के आसपास के 25 गांव में वात्सल्य वाटिका की ओर से 25 संस्कार सालों का शुभारंभ किया जाएगा इसके प्रथम चरण के रूप में 10 संस्कार शालाओं का शुभारंभ आज से प्रारंभ हुआ जिसके अनुक्रम में सर्वप्रथम बहादराबाद व आसपास के गांव से जैसे बहादराबाद, रोहल की खेलड़ी ,अहमदपुर, ब्रह्मपुरी ,हरी आश्रय नगर, सहदेवपुर, दिनारपुर ,एकड़ ,सुमन नगर से आई हुई बहनों का प्रशिक्षण वर्ग वात्सल्य वाटिका शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उदय राज सिंह
चौहान और प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी के द्वारा दिया गया जिला टोली सदस्य अनुराधा चौहान की विशेष उपस्थिति रही प्रतिभागियों का मार्गदर्शन वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा जी ने किया वात्सल्य वाटिका की आचार्य रजनी राणा ने सभी के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं की प्रशिक्षण में दीप मंत्र संस्कारशाला , गीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, पुष्पांजलि मंत्र, भोजन मंत्र ,पूर्णता मंत्र ,कल्याण मंत्र आदि का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही शिक्षण कार्य भी सिखाया गया संपर्क कैसे करें इसकी भी ट्रेनिंग दी गई प्रशिक्षण वर्ग जय घोष के साथ वात्सल्य वाटिका में संपन्न हुआ।