![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210313-WA0000-25.jpg)
हरिद्वार ब्यूरो-विजेन्द्र सैनी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
हरिद्वार पीपीएन। दिनांक 17.05.2021 को सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा थाना बहादराबाद क्षेत्र के शानतरशाह चोकी व बहादराबाद चोकी मे सनिटाइजर व मास्क वितरण किया गया ट्रस्ट के सचिव प्रशांत भारद्वाज के द्वारा किया गया
कोरोना संक्रमण की मुश्किल दौर में जहां हर वर्ग खौफ में है वही उत्तराखंड पुलिस हमारी सुरक्षा में दिन-रात अपनी सेवा दे रही है सपोर्ट इंडिया हेल्थ एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट भी कोरोना वायरस के चलते अपनी सेवा दे रही पुलिस की सुरक्षा को देखते हुए 500 मास्क और सो सैनिटाइजर वितरण किए पुलिस की ओर से शुरू किया गया मिशन हौसला बना जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण साथ मे ट्रस्ट के सचिव प्रशांत भारद्वाज व ग्राम प्रधान रविन्द्र सैनी .जितेंद्र राणा. Dr sudher saini .आदि उपस्थित रहे