संवाददाता- विक्की जोशी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज) विदुर कुटी गंज , महाभारत कालीन महात्मा विदुर की तपोस्थली पर गत वर्षो की भांति इस बार भी गंगा स्नान मेले का उद्घाटन हुआ। जिसमें उद्घाटन सत्येन्द सिसौदिया अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के कर कमलों द्वारा किया गया और पंडित जी के द्वारा मंत्रों उच्चारण से आरती की गई। गंगा स्नान का मेला अबकी बार कुछ अलग है जैसे कि फूल माला इत्यादि से सजाकर उद्घाटन स्थल को एक अहम भूमिका देते हुए उद्घाटन किया गया। मेले में लगातार आ रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रालियां, भैंसा बुग्गी, बैल
गाड़ियों पर सवार श्रद्धालु अपने-अपने टेंट लेकर मेले मे पहुंचे हैं। सत्येंद्र सिसोदिया (अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश) बताया कि मां गंगा में डुबकी लगाकर सभी के पाप पुण्य दूर हो जाते हैं और मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि इस मेले को जल्द से जल्द सरकारी किया जाए। जिलाधिकारी बिजनौर अंकित अग्रवाल ने बताया कि बहुत ही सुंदर लगता है की श्रद्धालु अपने घर से चार से पांच दिन यहां पर रुक कर जाते हैं। मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लेते हैं। यदि बात करें गंगा स्नान मेले की सुविधा की तो मेले में दो
जनरेटर के सेट, (64 व 25 केवीए) , लगभग नल 450 , लगभग दो सौ शौचालय, फायर बिग्रेड, के साथ साथ ही पूरे मेले को सीसीटीवी की निगरानी में पूरे मेले की देखरेख रहेगी, जिसमें कि महिलाएं गंगा स्नान के बाद कपड़े चेंज कर सकती है। विश्व हिंदू परिषद शिविर ,बजरंग दल शिविर, किसान यूनियन संगठन समिति शिविर लगे हुए हैं, चांदपुर शिविर एवं किसान आदर्श अन्न क्षेत्र (स्याऊ चांदपुर) शिविरों में विशाल भंडारे व सत्संग का आयोजन किया जाएगा,। अगर किसी ने भी गंगा स्नान में किसी तरह की खलल की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिसोदिया (अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश), साकेंद्र प्रताप (जिला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर ), जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भाजपा, जिलाधिकारी बिजनौर अंकित अग्रवाल, विनय राणा (महामंत्री बिजनौर भाजपा), रॉबिन चौधरी (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा बिजनौर), इंदिरा सिंह (नगर पालिका अध्यक्ष बिजनौर), एमपी सिंह (नगर पालिका अध्यक्ष नूरपुर), लोकेंद्र चौधरी (नगर पालिका अध्यक्ष झालू), अशोक राणा (विधायक धामपुर) विधायक पति मौसम चौधरी, विकास कुमार मिश्रा (अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बिजनौर) और अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुज त्यागी ने किया।