ऋषिकेश में कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य करने का दायित्व सोपा गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश

ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) नगर निगम ऋषिकेश द्वारा दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संगठित करते हुए त्रिवेणी सेना गठित की गई है जिनके माध्यम से नगर निगम में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जा रहा है। जहां एक और घर-घर कूड़ा संकलन, पृथक्करण एवं यूजर चार्ज में वसूलने में वे सहयोग प्रदान कर रही है,

वहीं डेंगू रोकथाम, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन रोकथाम के साथ ही विभिन्न स्वरोजगार की गतिविधियों में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही है । शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी सेना को स्मृति वन ऋषिकेश में कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य करने का दायित्व सोपा गया है । इसी उद्देश्य से एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें गीला कूड़ा का उपयोग कंपोस्ट खाद बनाने में किस

प्रकार से किया जा सकता है इस संबंध में विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । आने वाले दिनों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर-घर से एकत्रित होने वाले गीला कूड़ा से कंपोस्ट खाद बनाने की कार्यवाही की जाएगी तथा इससे अपनी आय को भी बढ़ाया जाएगा । यह कार्य महिला रोजगार एवं आर्थिक स्वावलंबन के साथ ही कूड़ा निस्तारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।