रिर्पोट- शुभम वालिया
बिजनोर (परिपाटी न्यूज) रूपपुर – श्री साई इन्टर कालेज रूपपुर बिजनौर में प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ श्रमदान कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमे सहायक अध्यापक ललित चौहान द्वारा शपथ दिलाई गई ओर प्रधानाचार्या प्रियंका कुमारी,अन्य स्टाफ तथा छात्र/छात्राओं ने अपने आस पास, घर, विद्यालय में न गंदगी करेंगे न किसी को गंदगी करने देंगे का दृढ़ संकल्प लिया इस मौके पर प्रधानाचार्या प्रियंका कुमारी ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है अपने आसपास की जगह को गंदगी से मुक्त रखना और खुद को साफ सुथरा रखना, लेकिन सिर्फ अपने घर की और खुद की सफाई, स्वच्छता नहीं होता है बल्कि स्वच्छता का मतलब हमारे घर से आस-
पड़ोस में भी मौजूद गंदगी जैसे धूल, मिट्टी, खुला कचड़ा, जमा हुआ गंदा पानी, गढ्ढे, आदि इन सब से भी मुक्त होना जरूरी है अगर हमारे चारों तरफ सफाई बनी रहेगी तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा वैसे तो कहा जाता है कि अगर आपका मन साफ है तो आप तब भी स्वच्छ माने जाते हैं इंसानों के लिए मन की सफाई आस-पास की सफाई जितना ही महत्वपूर्ण हो गया है स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री भी स्वच्छता अभियान का पालन करने का आग्रह करते हैं ऐसी ही कुछ स्वच्छता की आदतों का पालन बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी करना चाहिए ताकि वह कई तरह की बीमारियों से बच सकें इस मौके पर इंद्रपाल चौहान, कोमल प्रजापति ललित चौहान, नीति भूदेव शर्मा आदि उपस्थित रहे।