गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने का मुख्यमंत्री का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा आदेश हुआ बेअसर

Spread the love

अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर खीरी (परिपाटी न्यूज )बेहजम की ग्रामपंचायत अल्लीपुर के मजरा पड़री को अल्लीपुर -भूलनपुर संपर्क मार्ग से जोड़ता है जो की पूर्ण रूप से टूट चुका है आये दिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते है ग्रामीणों ने बताया 1076 पर शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई रोड की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया लोगों को आवा गमन मे बहुत दिक्क़त होती है।