रिपोर्ट-कुलदीप भार्गव
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । पुलिस की दबंगई से आजकल देश की जनता परेशान हो गई है एक तरफ तो गरीब को रोजी रोटी कमाकर खाने के लाले पड़ रहें और दूसरी तरफ पुलिस विभाग के भ्रष्ट अधिकारी लोगों को परेशान करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। मामला उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का है जहाँ की तहसील क्षेत्र चांदपुर के थाना हीमपुर के उपनिरीक्षक शेर सिंह कुछ गरम स्वभाव के माने जाते हैं आपको बतादे वो महानुभाव इतने गरम स्वभाव के हैं कि उन्हें ये तक नहीं पता कि किसी व्यक्ति से कैसे बात करनी है। उनके गरम की हद तो जब देखने को मिली जब उन्होंने थाने जानकारी लेने गये पत्रकार के साथ पहले तो बदतमीजी
की और बाद में उसे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की बात की। 26 अगस्त सोमवार को परिपाटी न्यूज़ के पत्रकार एसपी तंवर थाना हीमपुर दीपा की थाना अध्यक्षा पुष्पा देवी से किसी मामले में जानकारी एकत्रित करने गयें थे। आपको बतादे थाना प्रभारी से जब एसपी तंवर की बातचीत चल रही थी तब एस आई शेर सिंह बिना थाना प्रभारी की अनुमति के ही अंदर प्रवेश करते हैं और पत्रकार एसपी तंवर से बदतमीजी से बात करने लगते हैं। आपको बतादे थाना प्रभारी के बार बार मना करने के बाद भी शेर नहीं रुकते हैं और पत्रकार एसपी तंवर को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगते हैं। थाना प्रभारी पुष्पा देवी शेर सिंह को शांति से बात करने के लिए कहती हैं लेकिन शेर सिंह कहाँ मानने वाले थे अपने गरम स्वभाव के चलते पत्रकार से बदतमीजी करते रहते हैं और कहते हैं मैं शेर सिंह इसे पत्रकार बनाऊंगा। परिपाटी न्यूज़ ने कहा पत्रकार एसपी तंवर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करने के साथ- साथ उच्च अधिकारियों से भी शेर सिंह की शिकायत की थी। उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते एस0 आई0 शेर सिंह को फटकार लगाने के साथ साथ उनका ट्रांसफर कर दिया है।आपको बतादे कि शेर सिंह काफी समय से हीमपुर थाने में तैनात थे जो लगातार जनता को परेशान करने का काम करते रहते थे। शेर सिंह के ट्रांसफर से लोगों को उनके आतंक से मानो राहत सी मिली है और थाना क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान थाना क्षेत्र हीमपुर की जनता ने कहा कि एस0 आई 0 शेर सिंह अक्सर लोगों एससी, एसटी एक्ट में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली भी किया करते थे।