तांत्रिक क्रिया का खौफनाक मंजर

Spread the love

कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वसीम अकरम एडवोकेट ने सीबीसीआईडी जांच की मांग की है

रिपोर्ट / इरफान अंसारी

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़ )आज दिनांक 23-09-2024 को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बिजनौर के ज़िलाध्यक्ष वसीम अकरम (एङ) ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि बिजनौर के ग्राम खारी निवासी कारी सैफूररहमान साहब का का लगभग 2 महीने पहले इंतेक़ाल हो गया था जिन्हें ग्राम खारी के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया था।आज सुबह बाद नमाज़ फज्र उनके परिवार जन फातिहा पढ़ने उनकी कब्र पर पहुँचे तो कब्र सर की तरफ से खुदी हुई देखी जिसमे किसी धार दार हतियार से उनकी गर्दन काट कर कोई ले गया कब्र के पास तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल होने वाला ली सामग्री

पड़ी पाई गई इसकी सूचना मलते ही ग्राम व आसपास के गांवों के लोग वहाँ इकट्ठा हो गये जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस बल एवं प्रशासन की टीम ने पहुँच कर कारी साहब की कब्र को दुबारा से बंद करवाया। कांग्रेस अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष वसीम अकरम (एङ) ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए इस घटना को तांत्रिक क्रया से जुड़े होने की आशंका जताई और कांग्रेस अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष वसीम अकरम (एङ) ने शासन प्रशासन से इस प्रकरण की सी बी सी आई डी जांच की जाये और जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।