रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप ओलंपिक भवन के देवी लाल स्टेडियम पंचकुला हरियाणा में कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई।जिसमें देश के लगभग 3000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस चैंपियनशिप में कराटे कॉम्बैट जिम,पानीपत कराटे कॉम्बैट अकादमी में प्रशिक्षण दे रही। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार से भोगपुर निवासी महिला कोच निर्वेश सैनी को कराटे कॉम्बैट जिम के निदेशक परमजीत सिंह,महासचिव योगेश कालरा,कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह और साई ब्रूस तमिल से कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन के द्वारा दान ग्रेड,काई कोच लाइसेंस,काई राष्ट्रीय स्तर जज बी आधिकारिक प्रमाणिकता प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।कुमारी निर्वेश सैनी ने अपने पिता
स्वर्गीय जसपाल सिंह सैनी,कराटे गुरु परमजीत सिंह और अपने गांव तिलकपुरी भोगपुर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।निर्वेश सैनी को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी,हिंदी साहित्यकार एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फाउंडेशन के माध्यम से निर्वेश सैनी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।भविष्य में कराटे कोच निर्वेश सैनी के सहयोग से फाउंडेशन के द्वारा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा गुरु सीखाने के लिए कैंप आयोजित किया जाएगें।उन्होंने मीडिया के माध्यम से आव्हान किया कि देश में सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों को भी उनको सम्मानित करने का कार्य करना चाहिए।जहां देश में एक ओर बेटियों के साथ जो अत्याचार और हत्याएं हो रही है।उधर खेलकूद में 8000 बेटियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा की गुर सीखाने का कार्य कई वर्षों से करती आ रही है।इन आत्मरक्षा के प्रशिक्षण को लेकर बेटियां और महिलाएं असामाजिक तत्वों से अपने आप को बचाए रखने के लिए दृढ़ निश्चय होंगी।