श्री निशान साहिब को पहनाया जायेगा चोला
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के नूरपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 420 वां प्रकाश पर्व चार सितम्बर को गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को गुरुद्वारा साहिब में तीन दिवसीय श्री अखंठ पाठ का शुभारंभ हुआ।
इससे पहले हजूरी रागी अरवेंदर सिंह जत्थे द्वारा नियमित गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। कमेटी के उप प्रधान हरवेंदर सिंह रिंकू भाटिया और मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री अखंठ पाठ की सेवा कमेटी के संरक्षक व पूर्व प्रधान सरदार जोगेंद्र सिंह टाईगर परिवार की ओर से की जा रही है। चार सितंबर को पाठ का समापन होगा। तथा श्री निशान साहिब को पहली बार बसंती कलर का चोला श्रद्धा के साथ धारण कराया जायेगा। इसके उपरांत विशेष शब्द कीर्तन और गुरमत विचार कथा का व्याख्यान का आयोजन होगा। जिसमें पंथ के विद्वान रागी प्रचारक गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेगें। सम्पूर्ण लंगर की सेवा गुरुघर के सेवक गुरनाम सिंह भाटिया परिवार की ओर से की जा रही है। इसके अलावा गुरुघर के अन्य सेवक भी अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। श्री अखंड पाठ के शुभारंभ अवसर पर कमेटी के संचालक हरनाम सिंह नामा,बलवेंद्र सिंह विशाल, संत करनैल सिंह, गुरदीप सिंह दारा,रोहित सिंह मुंशी,गुरनाम सिंह भाटिया आदि समेत भारी संख्या में संगत उपस्थित रही।
बोक्स
वहीं क्षेत्र के ग्राम राजा का ताजपुर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ हुए। जिसके समापन में संगत के सहयोग से 9 सितम्बर को गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।