परिपाटी न्यूज़

Home उत्तर प्रदेश बिजनौर 20 किलो गो मांस के साथ पुलिस ने पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

20 किलो गो मांस के साथ पुलिस ने पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

0
20 किलो गो मांस के साथ पुलिस ने पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
Spread the love

रिपोर्ट, अमित कुमार (परिपाटी न्यूज़)

कांठ, मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)तहसील के गांव ध्यानपुरा के तीराहे से पुलिस ने तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से आर्टिका कार और 20 किलो गो मांस के साथ पुलिस ने धर दबोचा रात्रि करीब 9:00 बजे तीन युवक जो मेहदूद कलमी निवासी बताए जा रहे हैं तीनों युवक कार में सवार थे 20 किलो गो मांस रखकर कहीं भागने की फिरख में थे जिसको मौके पर पुलिस ने धर दबोचा

जिसमें तीनों युवकों का नाम मुशाहिद पुत्र भूरा उम्र करीब 52 वर्ष बुध्दन पुत्र भूरा उम्र करीब 58 वर्ष अरशद पुत्र शाहिद उम्र करीब 32 वर्ष तीनों व्यक्ति ग्राम मेहदूद कलमी के निवासी थाना कांठ जनपद मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं पुलिस की माने तो उनके पास से 20 किलो गो मांस प्राप्त हुआ है पुलिस के मुताबिक उनके पास से एक आर्टिका कर भी बरामद की है जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है और तीनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here