सेल्समैन पर सुबह 6 बजे से ही शराब बेचने का आरोप, प्रदर्शन

Spread the love

मंडावर (परिपाटी न्यूज़)। क्षेत्र के ग्राम दयालवाला में स्थित शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन पर सुबह से ही शराब बेचने का आरोप लगाते हुए महिलाओं किया हंगामा। ठेके पर पहुंच कर हंगामा करते हुए सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस

डायल 112 सेल्समैन को थाने ले गई।मंडावर बालावाली रोड़ दयालवाला के पास देशी शराब का ठेका खुला हुआ है। सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब पास के ही गांव की महिलाए एकत्र होकर देशी शराब की दूकान पर पहुंची और हंगामा करते हुए सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी महिलाओ का आरोप है कि शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन शीशराम सिंह सुबह 6 बजे से ही शराब बेचनी शुरू कर देता है,जिसमें आसपास के लोग सुबह से ही शराब पीकर रास्ते में उत्पात मचाते हैं। जिसमें महिलाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस की डायल 112 जिसमें पुलिस शराब की दूकान पर तैनात सेल्समैन शीश राम को थाने ले गये। बाद में शराब की दूकान को खोल दिया गया।

Leave a Comment