
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ग्राम दौलतपुर बिल्लौच में चेहल्लुम सोगवार हुआ मसीहा खुनी हुई हजरत इमाम हुसैन हसन हुसैन को याद किया गया थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, सलीम अहमद प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान फिता काटकर मोहर्रम को रवाना किया अब्दुल्लाह सैफी , अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी ,एस आई उमेश चंद्र,

दौलतपुर चौकी इंचार्ज सुशील कुमार तोमर, पुलिस बल के साथ मौजूद रहे जामा मस्जिद से मोहर्रम उठकर कर्बला तक पहुंच करउसके बाद रोड पर खड़ा हुआ वहां पर मातम हुआ और अखाड़ा खेला गया मौजूद रहे मोहर्रम के अध्यक्ष हामिद खान, हनीफ खान, शरीफ

खान, अखाड़े के खलीफा, निजामुद्दीन अंसारी, साजिद अंसारी, भूरे,अंसारी, अतीक अंसारी, फुरकान कुरैशी, फिरासत खान, नाजिम खान , पप्पू खान, शादाब सैफी, इसरार कुरेशी , अनस सैफी, साजिद सैफी, दानिश सैफी, हारुण खान , फाजिल खान, अमजद खान, मुजम्मिल खान, नवाब मलिक, राशिद अली मंसूरी, शांति पूर्ण जुलूस निकाला आदि लोग मौजूद रहे।