रिपोर्ट- अमित सैनी/ रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” के शानदार अवसर पर हरिद्वार पुलिस से इन 07 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट व सेवा कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह् दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा इन अधिकारियों के गर्व से चौड़े सीने में मेडल पहनाया जाएगा, जो हरिद्वार पुलिस के लिए भी गर्व की बात है। विशिष्ट कार्य हेतु “सराहनीय सेवा”
सम्मान चिन्ह– CO शांतनु पाराशर Ins. सर्यभूषण नेगी, Ins. ऐश्वर्य पाल, Si दिलबर नेगी, Si प्रमोद कुमार, Cons. हरवीर सिंह रावत, सेवा आधार पर “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह्”, सुशील रावत- निरीक्षक यातायात, हरिद्वार पुलिस इन सभी पुलिस अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती है।