परिपाटी न्यूज़

Home उत्तर प्रदेश बिजनौर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला

ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला

0
ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला
Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) दो साल की मासूम बच्ची की मां को दहेज के लालची ससुराल वालों ने मार पीटकर घर से निकाल दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुरा बिडरा निवासी मुन्ने सिंह ने दो साल पहले अपनी पुत्री की शादी रिती रिवाज के साथ रोहित पुत्र कल्लू सिंह सैनी निवासी मोहल्ला सरगम (चांदपुर) जिला बिजनौर के साथ की थी। शादी में उन्होंने मोटरसाइकिल, सोने चांदी के आभूषण सहित दहेज का लगभग सभी सामान दिया गया था। पुलिस को दी गयी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता द्वारा दिये गये

दहेज से मेरे ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद ही मेरा पति रोहित, सास अनीता, ससुर कल्लू सिंह व मेरा देवर मोहित उर्फ माइकल मेरे घर वालों से दहेज की मांग करने लगे। मेरा पति शराब पीकर मेरे साथ गाली-गलौच करता है। उसने बताया कि मेरे देवर मोहित उर्फ माइकल ने भी मेरे साथ दो बार छेड़छाड़ करता है, और नहाते समय अपने मोबाइल से मेरी फोटो खिचता है।इसका विरोध करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।जब मैंने इन सब बातों का विरोध किया तो मेरे ससुराल वालों ने मेरे साथ बहुत मारपीट की और मेरी डेढ़ साल की बेटी को मुझसे छीनकर मुझे घर से निकल दिया। इसके बाद मैं अपने मां बाप के घर आ गयी। 11 जून को मेरे पति ने पिता के घर (बिशनपुरा बिडरा) में आकर मेरे और मेरे परिवार वालों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here