कब्रिस्तान और शमशान बना गांव में चर्चा का विषय

Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज) संभल थाना धनारी क्षेत्र के ग्राम गढा निवासी हसमुद्दीन ने आरोप लगाते हुए बताया के हमारे कब्रिस्तान की भूमि गाटा संख्या 265 0.06 हेक्टर पर दबंगों द्वारा शमशान की भूमि बताकर निर्माण कराया जा रहा है जब पीड़ित को पता चला तो पीड़ित ने मौके पर जाकर देखा तो निर्माण के लिए नीव खुदाई का कार्य चालू था तो हसमुद्दीन ने वहां पर काम कर रहे लोगों से पूछा तो वहां पर मौजूद ठेकेदार ने बताया कि यह जमीन शमशान की चिन्हित की हुई है और सरकार द्वारा इसका पैसा आया हुआ है उसी से यह निर्माण हो

रहा है जबकि पीड़ित द्वारा बताया गया की लगभग एक वर्ष पूर्वी यही विवाद उक्त लोगों द्वारा किया गया था तब राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की और वहां पर कब्रिस्तान की भूमि दर्ज होना बताया और कहा था कि यहां पर शमशान की भूमि नहीं है वही गांव के ही राम भरोसे जाटव ने कब्रिस्तान के पड़ोस में अपनी जमीन होना बताया जब उसके द्वारा मना करने पर उक्त लोग नहीं माने तो दोनों पीड़ितों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई वहीं थाना धनारी पुलिस ने हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश कराई जब इसके बारे में गांव के ही रामपाल सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया खाता संख्या265 पर शमशान दर्ज होने की बात कही वही हल्का लेखपाल से जब इसके बारे में जानकारी ली तो हल्का लेखपाल ने बताया की अभिलेख में 265 0.06पर कब्रिस्तान दर्ज है शमशान का कोई जिक्र नहीं है वही ग्राम प्रधान पति नन्हे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यहां काफी समय से अंत्येष्टि स्थल नहीं है लेकिन अंतिम संस्कार का कार्य चला आ रहा है लेकिन उन्होंने यह भी कहा जिसकी जगह है उसे मिलनी चाहिए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्माण कार्य रुकवाया।