थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर (परिपाटी न्यूज) थाना हीमपुर दीपा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त वासिफ पुत्र आजम उर्फ बब्बन निवासी मुबारकपुर कला थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर को एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में थाना हीमपुर दीपा पर मुकदमा दर्ज कर 116/ 24 धारा 3/25 आर्म एक्ट बनाम वासिफ उपरोक्त पंजीकृत किया गया विधि

करवाई प्रचलित है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता वासिफ पुत्र आजम उर्फ निवासी मुबारकपुर कला थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर बरामदगी एक अवैध तमंचा 315 बोर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक सोनू कुमार थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर। का० 19 60 शिव शंकर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर। का० 2342 महेश थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर टीम ने इसको गिरफ्तार किया है।