रिपोर्ट /इरफान अंसारी
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़ )जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर के ग्राम सब्दलपुर तेली मैं विद्युत लाइन की चपेट में आकर भैंस झुलस गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई भैंस की मालिक ने मुआवजे की मांग की है।प्राप्त समाचार अनुसार चांदपुर के ग्राम सब्दलपुर तेली में ग्राम निवासी सलमा खातून पत्नी इस्लामुद्दीन की भैंस ऊपर से गुजर रहा है विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गई सलमा खातून पत्नी इस्लामुद्दीन ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर ने पहुंचकर भैंस को

मृतक घोषित कर दिया। तथा प्रारंभिक जांच कर भैंस को दफना दिया गया सलमा खातून पत्नी इस्लामुद्दीन के परिजनों ने भैंस के मुआवजे की मांग की और कहा कि विद्युत विभाग से बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सुनवाई हो जाती तो आज हमारी भैंस जिंदा होती मगर विद्युत विभाग के अफसर मनमानी करते हैं और विद्युत विभाग में कोई सुनवाई नहीं है परिजनों ने कहा कि भैंस से हमारा लालन-पालन था परिवार में चार बिटिया हैं जिनकी शादी करनी है भैंस का दूध बेचकर परिवार की गुजर बसर की जा रही थी अब वह भी नहीं है परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।