परिपाटी न्यूज़

Home दिल्ली मरने बाद भी नहीं छोड़ा मां ने बेटे का हाथ

मरने बाद भी नहीं छोड़ा मां ने बेटे का हाथ

0
मरने बाद भी नहीं छोड़ा मां ने बेटे का हाथ
Spread the love

संवाददाता/मोहम्मद राशिद

ओखला न्यू दिल्ली (परिपाटी न्यूज़) अपने बच्चों की जिंदगी के लिए मां अपनी जिंदगी की बिना परवाह किए अपनी जान लगा देती है! कहते हैं! मां किसी भी स्थिति में अपनी संतान की रक्षा के लिए तरपत्थर रहती है! ऐसे ही एक उदाहरण दिल्ली के गाजीपुर की खोड़ा कॉलोनी में देखने को मिला मां की मौत हो गई परंतु मां ने अपने मासूम बेटे का हाथ नहीं छोड़ा मीडिया के मुताबिक दिल्ली के गाजीपुर खोड़ा कॉलोनी में शाम के लगभग 7:00 बजे हादसा हो गया बेटे के साथ सब्जी खरीदने गई मां वापस लौट ने के दौरान उसका बेटा नाले में चला गया असल मां तनुजा अपने बेटे प्रियांशु की उंगली पड़कर घर वापस आ रही थी कि दिल्ली में अत्यधिक वर्षा होने के

कारण नाले का पता नहीं चला और बेटा नाले में जा गिरा बेटे को गिरता देख मां भी नाले में कूद गई और नाले में तेज बहाव पानी चल रहा था मां ने बेटे प्रियांशु का हाथ पकड़ लिया परंतु ना अपने आप को बचा सकी और ना बेटे को बचा सकी कुछ समय पश्चात जब आसपास के लोगों ने वहां डूबते हुए दोनों मां बेटे को देखा तो 500 मीटर दूरी पर नीचे दोनों के सब को बरामद कर लिया गया दुख का विषय तो यह है! जब दोनों की डेड बॉडी को वहां से बाहर निकल गया तो मां ने अपने बेटे का हाथ इसी तरह से पकड़ रखा था जैसे कि वह बाजार से लौट रही हो मरते दम तक भी मां ने बेटे का हाथ नहीं छोड़ा दोनों के शव जब घर पर पहुंचे तो परिवार व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here