रुस्तम पुर पीपलवाला छात्रा ने कुश्ती प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता

Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज)। संभल थाना धनारी क्षेत्र के रुस्तम पुर पीपलवाला निवासी छात्रा दिल्ली के केन्द्रीय विद्यालय कक्षा आठ की छात्रा है। सभी केन्द्रीय विद्यालय की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुमारी अनन्या शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर गांव व अपने स्कूल का नाम रोशन किया। थाना क्षेत्र के रुस्तम पुर पीपलवाला

निवासी श्रवण कुमार शर्मा की पुत्री कुमारी अनन्या शर्मा केन्द्रीय विद्यालय निकट एयर फोर्स तुगलकाबाद में कक्षा आठ की छात्रा है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14जुलाई को किया गया जिसमें रुस्तम पुर पीपलवाला की कुमारी अनन्या शर्मा ने कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल व गांव का नाम रोशन किया। परिवार में खुशियां छा गई।