शनिदेव की कृपा समस्त भक्तो पर बनी रहे एसी ही कामना है – इंद्रराज सिंह
रिर्पोट- शुभम वालिया
शिकारपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज)- नूरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर के निकटवर्ती ग्राम शिकारपुर में शनिदेव मन्दिर का निर्माण हुआ। मन्दिर में भगवान शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोचार के साथ कराई गई । इस अवसर पर ग्रामवासियो ने विशाल भंडारा कराया, सर्वप्रथम पंडित कैलाश शर्मा ने हवन पूजन कर मंत्रोचार के साथ भगवान शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जिसके मुख्य यजमान इंद्रराज सिंह, नरेश कुमार, शमशेर सिंह रहे
तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारो भक्तो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।यशपाल सिंह,लोकेंद्र सिंह ,प्रमोद कुमार, रणवीर सिंह चमन सिंह ,मदन सिंह, रघुराज सिंह, रामसिंह, हरिराज सिंह आदि गांव के व्यक्तियो द्वारा भंडारे में सहयोग किया गया, बता दे कि माना जाता है कि व्यक्ति द्वारा किये गए सभी अच्छे बुरे कर्मों का फल देने का काम शनिदेव ही करते हैं। इस वजह से उन्हें कर्मफलदाता भी कहा जाता है मान्यता है
कि अगर पूजा सही तरीके से की जाए तो शनिदेव की असीम कृपा मिलती है ।और ग्रहों की दशा भी सुधरती है, शनिदेव को सूर्यदेव का सबसे बड़ा पुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे और बाल्यावस्था में ही भगवान श्री कृष्ण की आराधना में लीन रहते थे। युवावस्था में उनके पिता ने उनका विवाह चित्ररथ की कन्या से करवा दिया था ।एक बार जब उनकी पत्नी पुत्र प्राप्ति की इच्छा लिए शनिदेव के पास पहुंची, तब न्याय के देवता श्री कृष्ण की भक्ति में लीन थे, ऐसी ही अनेक कथाये शनिदेव के महत्व को बताती हैं ।विशेषकर शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिरों में उनका पूजन करने के लिये भारी भीड़ दिखाई देती है