माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय : गौहर इकबाल

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) सरकार का कांवड़ यात्रा को लेकर बनाये गए नेम प्लेट कानून पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने पर एडवोकेट गौहर इकबाल ने इस फैसले की सराहना करते हुए देश हित में बताया।
प्रेस नोट के माध्यम से एडवोकेट गौहर इकबाल ने माननीय सुप्रीम कोर्ट को दबे कुचले गरीब ठेले वाले दुकानदार मजदूरों की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा है

कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेम प्लेट कावड़ यात्रा बनाए गए कानून पर रोक लगाकर देश के अल्पसंख्यकों मेहनत कश मजदूरों का दिल जीत है संविधान की रक्षा हुई है हमारे मौलिक अधिकारों का हनन होने से बचाया है सुप्रीम कोर्ट बधाई का पात्र है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने देश के हित में अच्छे फैसले लिया है जो सरकार के दबाव में सर्वोच्च न्यायालय को नहीं आने दिया मुख्य न्यायाधीश बधाई के पात्र हैं सरकार के फैसलों से ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे को हमेशा तोड़ने की कोशिश की है भारत माता हमारी मां है हिंदू हमारा भाई है हम ना अपनी मां से जुदा हो सकते हैं ना ही अपने भाई से जब-जब मुसलमान पर परेशानी आई है तब तब हिंदूओं ने हमारी रक्षा की है में इस प्रेस नोट के माध्यम से हर देश के मुसलमान से कहना चाहता हूं जहां भी कावड़ यात्रा निकले उसका सम्मान करें साथ ही किसी भी हिंदू भाई की आस्था को ठेस ना पहुंचे इसका भी ख्याल रक्खें।

Leave a Comment