परिपाटी न्यूज मीडिया के राजवीर सिंह तोमर कि ओर से लगाया कांवरियों के लिए दवाईयों का स्टाल

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर परिपाटी न्यूज चांदपुर के नहटौर रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक के पार परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर कि ओर से दवाईयों का स्टाल लगाकर कांवरियों को लेकर किया गया दवाईयों के स्टाल का आयोजन ताकि किसी कावरिये को भी अगर दवाइयां की आवश्यकता पड़ती है और कांवरियों को कोई प्रॉब्लम होती है उसके लिए यह दवाइयां का स्टाल का आयोजन किया जा रहा है पूर्व की भांति इस वर्ष भी यह दवाईयो का स्टाल लगाया गया है

किसी भी कांवरिया को किसी तरह की भी कोई प्रॉब्लम होती है या किसी भी आने जाने वाले को कोई किसी तरह की परेशानी है तो वह इस स्टाल से दवाई लेकर अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है और अपने गंतव्य

तक पहुंच सकता है कांवरियों की सेवा के लिए ही इस स्टाल का आयोजन किया गया है यहां पर यह सारी दवाइयां मुफ्त में ही दी जाती है किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है यह केवल कांवरियों की सेवा के लिए ही लगाया गया है।