शिवसेनिको की सभी कावड़ियों से अपील

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप

चांदपुर(परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के चांदपुर में शिवसेना क्षेत्रीय कार्यालय ग्राम बागडपुर मे शिवसेना की बैठक संपन्न हुई जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने शिव भक्तों से विनती की दो पहिया वाहन गाड़ी पर दो से अधिक सवारी ना बैठे व मोटरसाइकिल का साइलेंसर ना खोल कर जाए और बिन हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं शराब पीकर बाहन ना चलाएं व डीजे की हाइट ज्यादा ऊंची ना रखें ऊंची हाइट रखने से बिजली के तारों में व पेड़ों की टहनी टकराने से कई बार दुर्घटना हो चुकी है सभी शिवसैनिको को दिशा निर्देश दिए की 22 जुलाई से शिवरात्रि के महापर्व पर विभिन्न जनपदों से शिव भक्त कावड़िया पूरी श्रद्धा के साथ हरिद्वार से जल लेकर

अपने-अपने जनपदों को प्रस्थान करें और हर वर्ष ना जाने कितने ही शिव भक्त लापरवाही की वजह से अपनी जान दे देते हैं यह एक गंभीर विषय है सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह के अभियान चलाकर कांवड़ियों को जागरूक किया जाता है लेकिन कई शिव भक्त सरकार के नियमों को ताप में रखकर अपनी मनमानी करते हैं जिसका खामियाजा उन शिव भक्तों के परिवार को भुगतना पड़ता है शिवसेना बिजनौर एक विशेष अभियान चलाकर कावड़ियों को जागरूक करने का काम करेगी जिसमें शिव भक्तों से आग्रह किया जाएगा कि दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी ना बैठे और हेलमेट का प्रयोग करें नशे इत्यादि का प्रयोग ना करें और डीजे अोवर हाइट करके ना ले जाए शिव भक्त पूरी श्रद्धा के साथ और शिवमय वातावरण में कावड़ लेने जाएं तभी आपकी शिव भक्त महादेव को स्वीकार होगी इस दौरान युवा सेना जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता ने कहा कि 22 जुलाई से शिवसेना शिव भक्तों के बीच जाकर इस तरह के अभियान चलाएगी बैठक में ऋतुल शर्मा ,अंतरिक्ष कौशिक, डॉक्टर पुलकित, अजय, रानू ठाकुर, शंभू आदि मौजूद रहे।