रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी के ग्राम ऐनलगंज मे आये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा ” ये हाल डबल इंजिन की सरकार का है की यह पूरा क्षेत्र पिछड़ेपन की मार झेल रहा है, इलाज की कोई सुविधा नहीं है जिसके कारण हमने एक होनहार बेटी शिवानी को खो दिया,* *20-22 किलोमीटर तक सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं है, जंगल और गड्ढों से भरा हुआ कच्चा रास्ता है, जिस पर बरसात और रात में किसी आकस्मिक घटना में चल पाना नामुमकिन है,**इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्रदेश की सरकार ने अभी तक पीड़ित
परिवारजनों की मदद करना तो दूर किसी प्रशासनिक नुमाइंदे तक को परिवारजनों के पास नहीं भेजा है,**पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और सरकार से इनकी मदद व क्षेत्र के विकास की माँग करती है, कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार और क्षेत्र की माँगो को विधानसभा और लोकसभा में उठाने का काम करेगी,**प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार को पार्टी की तरफ से ₹50000 सहायता राशि का चेक भी सौंपा।