चांदपुर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट-अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर के चांदपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय व तहसील परिसर में पचास पौधे रोपित किए गए। सिविल जज ज्यूडिशियल न्यायिक मजिस्ट्रेट बुशरा खुर्शीद ने पौधे रोपण किए ।न्यायालय की महिला न्यायधीश ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर इंनवारमेंट को स्वच्छ रखने व पेड़ो के कटान को रोकने का संदेश दिया है। चांदपुर न्यायालय व तहसील परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। न्यायालय की महिला न्यायाधीश बुशरा खुर्शीद ने पहले न्यायालय परिसर और उसके बाद न्यायालय के पीछे तहसील परिसर में पोंधे रोपित किए।

न्यायालय न्यायाधीश ने करीब 50 पोंधे लगाने की बात कही। इसके बाद न्यायाधीश बुशरा खुर्शीद बोलीं वातावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए पौधे लगाने चाहिए पेड़ो का कटान रोकना चाहिए। पेड़ पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है अभी आपने पिछले सालों में देखा कि कैसे कोविड ने हमें घेरा लोग ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर दौड़ रहे थे। कोविड ने हमें अहसास कराया कि ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है इसी लिए पेड़ पौधों को हमारे जीवन में कितनी जरूरत है आप सब देख रहे होंगे कि कितनी भीषण गर्मी इन दिनों पड़ रही हैं लोग गर्मी से किस कदर परेशान

हैं। लोग गर्मी दूर करने के लिए ऐसी और कूलर पंखो का सहारा ले रहे । यह पेड़ पोंधे ही हमारे जीवन में ऐसी और कूलर पंखो का काम करते हैं हमें ऑक्सीजन देते हैं इसलिए पेड़ पोंधे जरूर लगाएं। अवसर पर बार एसोसिएशन तहसील चांदपुर अध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट , महासचिव मुकेश चौहान एडवोकेट व बार के अन्य पदाधिकारी ,सदस्यगण , अधिवक्तागण की उपस्थिति देखने को मिली ।

Leave a Comment